अकोला

कल सादगी के साथ शहर में मनायी जाएगी महेश नवमी

पौधा रोपण के साथ की जाएगी पूजा अर्चना

अकोला/दि.18 – माहेश्वरी समाज के आराध्य भगवान महेश नवमी इस साल शहर में सादगी के साथ मनायी जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी महेश नवमी का आयोजन किया गया है. किंतु कोरोना की पार्श्वभूमि पर अत्यंत सादगी के साथ ऑनलाइन पद्धति से महेश नवमी मनायी जाएगी. माहेश्वरी ट्रस्ट की ओर से स्थानीय महेश भवन में कल सुबह 9.30 बजे भगवान महेश की पूजा अर्चना की जाएगी. ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेशचंद्र चांडक की अध्यक्षता में व बालरोग तज्ञ अनूप कोठारी व डॉ. ज्योती कोठारी की उपस्थिति में भगवान महेश का पूजन होगा.
सुबह 10.15 बजे डॉ. अनूप कोठारी स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान देंगे. इस पावन पर्व पर सुबह 11.30 बजे जूना आरटीओ परिसर स्थित महेश भवन में मान्यवरों के हस्ते 40 नारियल के पौधों का रोपण किया जाएगा. इसी दौरान महेश नवमी पर्व पर माहेश्वरी भवन में योग प्रशिक्षिका श्रद्धा मोकाशी व्दारा 20 जून तक प्राणायाम व ध्यान शिविर चलाया जा रहा है जिसे समाज व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण की वजह से पारंपरिक उत्सव एवं शोभायात्रा रद्द कर दी गई है. जिसमें सभी महिला, पुरुष इस उत्सव को अपने घरों में ही मनाए, घरों में दीप जलाए और पूजा अर्चना करें ऐसा आहवान समाज ट्रस्ट की ओर से किया गया है. साथ ही ऑनलाइन उत्सव में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन लिंक समाज के प्रत्येक परिवार प्रमुख को भेजी गई है सभी समाजबंधु ऑनलाइन उत्सव में सहभाग ले ऐसा आहवान माहेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेशचंद्र चांडक, उपाध्यक्ष शांतीलाल भाला, जयप्रकाश चांडक, मंत्री डॉ. संदीप चांडक, सहायक मंत्री संरूश मुंदडा, कोषाध्यक्ष विजयकुमार राठी, अंकेक्षक कुंजबिहारी जाजु, सदस्य विजयकुमार तोषनीवाल, विनोद लोहिया, रमेश राठी, नरेश बियाणी, द्बारकादास चांडक, केशव खटोड, अरुण कोठारी, नंदकिशोर बाहेती, इंदुमती मोहता, नरेंद्र कुमार भाला, विनित बियाणी, संतोष हेडा, गोपाल केला, राजेंद्र चितलांगे, संदेश रांदड, दीपक सारडा, अजय बियाणी, राजेंद्र करवा, संजय सारडा सहित समस्त संलग्न संस्थाओें की ओर से किया गया.

Related Articles

Back to top button