अकोलामुख्य समाचार

‘ट्रैक्टर हमारा, डीजल तुम्हारा’ योजना का फिर शुभारंभ

राज्यमंत्री बच्चु कडू की अभिनव संकल्पना

* 191 महिला किसानों को होगी सहायता
अकोला/दि.18– हमेशा से लीक से हटकर काम करनेवाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक तथा अकोला के पालकमंत्री बच्चु कडू ने कुछ समय पहले महिला किसानों की सहायता के लिए ‘ट्रैक्टर हमारा, डीजल तुम्हारा’ योजना शुरू की थी. जिसके तहत महिला किसानों को खेती-किसानी से संबंधित कामों के लिए नि:शुल्क तौर पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता है. आगामी खरीफ सीझन को देखते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने आज इस योजना का शुभारंभ अकोला जिले में किया. जिससे क्षेत्र की 191 महिला किसानों को सहायता मिलेगी.
अकोला जिलांतर्गत अकोट तहसील के वरूल जउलका गांव में इस उपक्रम का प्रारंभ राज्य के राज्यमंत्री तथा अकोला के पालकमंत्री बच्चु कडू के हाथों किया गया. इस अवसर पर राज्यमंत्री बच्चु कडू ने खुद एक खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए नांगरणी का काम किया और अपने ठेठ किसान रहने का परिचय दिया. इस अवसर पर राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, असमय ही अपने पति को खो देनेवाली किसान परिवारों की महिलाओं पर घर को संभालने के साथ ही खेती-किसानी से संबंधित कामों की भी जिम्मेदारी आ जाती है. ऐसे में खेतों में नांगरणी, वखरणी, पंजी और बुआई के लिए पैसोें व साधनों का इंतजाम करने हेतु इन महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पडता है. इस बात के मद्देनजर ऐसी महिला किसानों की समस्याओं को कम करने हेतु ‘ट्रैक्टर हमारा, डीजल तुम्हारा’ योजना के तहत इन महिला किसानों को खेती-किसानी से संबंधित कामों के लिए नि:शुल्क ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता है.

Related Articles

Back to top button