पुणे-संतरागाछी/हटिया के बीच ट्रेन
अकोला/दि.11 – ट्रेनों में हो रही यात्रियों की भीड पर नियंत्रण पाने तथा कोरोना से बंद की गई ट्रनों को रेलवे की ओर से शुरु किया जा रहा है. इसी कडी में अकोला रेलवे स्थानक से होकर पुणे से संतरागाछी व हटिया के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 02491 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल टे्रन दिनांक 12 जून से 26 जून तक (3 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को पुणे से 17.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.02492 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जून से 24 जून तक (3 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को 23.25 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और तीसरे दिन 09.05 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा,नागपुर,गोंदिया,दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खडगपुर में रुकेगी. इस टे्रन में 14 शयनयान श्रेणी, 4 सेकंड सीटिंग यान लगाए गए हैं.
उसी के साथ 08617 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जून से 25 जून तक (3 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 17.40 बजे रवाना होगा और तीसरे दिन 00.20 बजे हटिया पहुंचेगी. 08618 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 9 जून से 23 जून तक (3 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को हटिया से 23.55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 09.05 बजे पुणे पहुंचेगी. इस ट्रेन को दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा और राउरकेला रेलवे स्टेशन पर हाल्ट दिया गया है.
ट्रेन में 14 शयनयान श्रेणी, 4 सेकंड सीटिंग यान लगाए गए हैं. इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी. यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की अपील रेलवे की ओर से दी गई है.