अकोला

वैद्यकीय अधिकारी डॉ. आरती कुलवाल का तबादला करें

महाराष्ट्र राज्य रुग्णसेवक व श्रमिक संगठना की मांग

अकोला/दि.13– परिवर्तन स्वाभिमानी संगठना महाराष्ट्र राज्य रुग्णसेवक व श्रमिक कामगार संगठना अकोला जिला व्दारा वैद्यकीय अधिकारी डॉ. आरती कुलवाल के तबादले की मांग की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, डॉ. आरती कुलवाल व आरोग्य विभाग उपसंचालक डॉ. राजेंद्र चव्हाण निजी वैद्यकीय व्यवसाय कर रहे हैं. पिछले 15 सालों से एक ही जगह पर कार्यरत हैं. नियमानुसार 3 सालों में तबादला करना आवश्यक है, किंतु पिछले 15 सालों से यह एक ही जगह पर कार्यरत होने की वजह से भ्रष्टाचार भी बढ रहा हैं. जिला स्त्री अस्पताल में कार्यरत दोनो ही डॉक्टरों पर कार्रवाई कर तबादले किए जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय संगठना अध्यक्ष उमेश इंगले, सतीश तेलगोटे, हर्षद शेजुल, उमेश शेजे, समीर खान उपस्थित थे.

Back to top button