अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

ट्रक व गैस टैंकर भिडे, कोई जनहानि नहीं

अग्निशमन दल व रेस्क्यू पथक तुरंत पहुंचा, संभावित अनर्थ टला

अकोला /दि.29- समिपस्थ मूर्तिजापुर तहसील में राष्ट्रीय माहामार्ग क्रमांक 13 पर गुप्ता पेट्रोल पंप के निकट 28 दिसंबर की रात 8.30 बजे के आसपास अकोला से अमरावती की ओर जा रहे गैस टैंकर क्रमांक सीजी-08/एएफ-2426 तथा विपरित दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच-09/ईएम-9994की एक-दूसरे के साथ ड्र्राइवर साइड से टक्कर हुई. जिसके चलते गैस टैंकर की डीजल टंकी फूट गई और ट्रक के कैबिन का नुकसान हुआ.सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
वहीं गैस टैंकर का डीजल टैंक फूट जाने से रास्ते पर डीजल बह रहा था. जिससे भयवाला वातावरण बन गया था और महामार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रुक जाने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार शिल्पा बोबडे, ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार सुरेंद्र राउत व शहर पुलिस स्टेशन के एपीआई वडतकर के साथ ही पुलिस कर्मी हेमंत गरजे, सुरेंद्र पांडे व स्वप्निल खडे तथा नगर परिषद के अग्निशमन दल व जय गजानन आपातकालीन पथक मौके पर पहुंचे. जिन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हालात को संभाला तथा हादसे का शिकार हुए दोनोें ट्रकों को सडक से परे हटाते हुए रास्ते पर फैले डीजल को साफ किया गया. जिसके चलते संभावित अनर्थ टल गया.

Related Articles

Back to top button