अकोला

५०० के नकली नोट चलाने वाले दो गिरफ्तार

बुलढाणा से आये नोट

  • अकोला में अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

अकोला प्रतिनिधि/दि. १२ – नकली ५०० रुपए कीमत के नोट चलाने वाले दो आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नकली नोट बरामद कर लिये है. अकोटफैल परिरसर के मछी मार्केट में एक व्यक्ति नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा था, ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल व उनकी टीम ने वहां जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अबरार खान हयात खान (२७, नायगांव, अकोट फैल) यह आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से ५०० रुपए के तीन छपे हुए नकली नोट बरामद किये. वह परिसर के दुकानों में नोट चलाने का प्रयास कर रहा था. उसके बाद उसके घर की तलाश की, वहां से पुलिस ने ५४ नोट बरामद किये. आरोपी अबरार खान से कडी पूछताछ करने पर उसने वह नोट बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील स्थित जानोरी निवासी उसके साले शेख राजिक शेख चांद से लाने की बात बताई. उसके बाद पुलिस ने शेख राजिक को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली तब वहां पुलिस को ५०० रुपए के छपे हुए एक ही क्रमांक के २२ नकली नोट मिले. पुलिस ने नोट बरामद किये, शेख राजिक ने बताया कि उसने शेगांव में रहने वाले एक व्यक्ति से २५ हजार रुपए के असली नोट देकर ५०० रुपए कीमत के ७९ नकली नोट खरीदें थे. इसी तरह आरोपी अबरार खान हयात खान और शेख राजिक शेख चांद को गिरफ्तार कर ५०० रुपए के छपे हुए ७९ नकली नोट बरामद किये. यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल, पुलिस उपनिरीक्षक सागर हटवार, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजपाल qसह ठाकुर, हेडकाँस्टेबल सदाशिव सुलकर, गणेश पांडे, काँस्टेबल रवि इरच्छे, अब्दुल माजिद, ऐजाज अहमद, मो.रफी, गोपाल पाटिल, अविनाश मावले की टीम ने की.

Back to top button