घातक हथियार लेकर दहशत फैलाने वाले दो गिरफ्तार
पांच तलवार, तीन कत्ते बरामद, रामदास मठ अकोट फाइल में छापा

अकोला/ दि.21– पुलिस अधिक्षक के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर रामदास मठ, अकोट फाइल परिसर में छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच तलवार, तीन कत्ते बरामद किये. आरोपी शंकरसिंग बावरी व राहुल रंधवे हथियार के बल पर परिसर में रंगदारी करते थे.
पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के विशेष दल को गुप्त सूचना मिली कि, युसूफ अली खदान परिसर के कुख्यात आरोपी शंकरसिंग अजाबसिंग बावरी हाथ में तलवार लेकर दहशत निर्माण कर रहा है. उसके घर में तलवारे रखी है, इसपर पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली. पुलिस को उसके घर से 6 हजार 500 रुपए कीमत की पांच तलवार मिली. इसी तरह अकोट फाइल, रामदास मठ परिसर में दादागिरी करने वाले राहुल मोहन रंधवे (रामदास मठ, अकोट फाइल) अपने हाथ में धारदार कत्ता लेकर घुम रहा था. पुलिस ने उसके हाथ से तीन कत्ते बरामद किये. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय हथियार कानून की धारा 4/25 आर्म एक्ट, सहधारा 135, 85 (1) के तहत अपराध दर्ज कर संबंधित पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील की टीम ने की है.