क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करने वाले दो गिरफ्तार
अकोला के रामदासपेठ थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
अकोला प्रतिनिधि/ दि.२७ – इंडियन प्रिमियर लिग यानी आईपीएल में कल सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए मैच के दौरान शुरु रहने वाले सट्टे की लेन देन करने वाले दो लोगों को पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के विशेष दल ने हिरासत में लिया. उनके पास से टीवी, मोबाइल व नगद राशि जब्त की गई है.
रामदासपेठ पुलिस थाना क्षेत्र में निलेश केशरीमल सोनी व अनिल नारायणदास बाजोरिया यह दोनों आईपीएल के क्रिकेट मैच पर बडी मात्रा में सट्टा बाजार चला रहे थे, इस तरह की जानकारी पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के विशेष दल के प्रमुख विलास पाटिल को मिली. इस जानकारी पर पाटिल ने नजर रखते हुए यहां छापा मारा. उनके अड्डे से टीवी, मोबाइल की सहायता से सट्टा लगाने के लिए इस्तेमाल किया गया यंत्र, एक रिमोट तथा 6 मोबाइल व नगद राशि इस तरह कुल 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. इन दोनों के खिलाफ रामदासपेठ पुलिस थाने में जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, शहर पुलिस उपअधिक्षक सचिन कदम के मार्गदर्शन मे विशेष दल के प्रमुख विलास पाटील व उनके दल न की.