अकोला

दो बाइक भिडी, एक की मृत्यु

अकोला/दि. 4– राष्ट्रीय महामार्ग पर बोरगांव थाना अंतर्गत कोलंबी बस थाना के पास दो दुपहिया की दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई. मृत का नाम धर्मेंद्र धनेश्वर पाटिल (47, रायगढ) है. उनके रिश्तेदारों ने बोरगांव मंजूल थाने में रविवार को शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने बाइक नंबर एमएच-30/डीआर-4427 के चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है.

Back to top button