अकोलामुख्य समाचार

तालाब में डूबकर दो दोस्तों की मौत

अकोला की घटना

अकोला/दि.28 – गत रोज दोपहर के समय 4 युवक तालाब में तैरने के लिए उतरे और तालाब में काफी दूर तक तैरने के बाद इसमें से दो युवक अचानक लापता हो गए. ऐसे में शेष उन दोनों की खोजबीन की. परंतु उनका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और आपातकालीन खोज पथक के सहयोग से दोनों युवकों के शव तालाब के बीचोंबीच स्थित 15 से 20 फीट गहरे कुएं से बरामद हुए. जानकारी के मुताबिक इन दोनों युवकों को अच्छी तरह से तैरना आता था. लेकिन तालाब के भीतर कुआ रहने के चलते उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं आया और उनकी डूब जाने की वजह से मौत हो गई. दोनों मृतकों की शिनाख्त अनिल शन्नीलाल उईके (28, ब्रजपुरा, जुन्नारदेव, छिंदवाडा) तथा पुष्पेंद्र कनस कुमरे (25, पसलाई, बैतुल) बताए गए है. मध्य प्रदेश निवासी यह दोनों ही युवा अकोला जिले के कान्हेरी स्थित कारखाने में काम किया करते थे.

Back to top button