अकोला

रेलगाडी में चोरी करने वाले दो कुख्यात चोर धरे गए

45 हजार रुपए का माल बरामद, अकोला की घटना

बडनेरा व नंदुरबार रेलवे पुलिस थाने में अपराध दर्ज
अकोला-/ दि.27  अकोला रेलवे स्टेशन के प्लॉट फॉर्म पर रेलगाडी में चोरी करने वाले दो चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ बडनेरा व नंदुरबार रेलवे पुलिस थाने में अपराध दर्ज होने के बाद तहकीकात करते हुए पुलिस ने अकोला के शेख शोएब व उत्तर प्रदेश के आदर्श सिंह नामक दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से नगद व अन्य सामग्री ऐसे कुल 45 हजार 200 रुपयों का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
शेख शोएब शेख जमीर (19, भगतवाडी, अकोला) व आदर्शसिंह सुरेशसिंह (20, कुंवरकुर, काशिदीन, कनौज, गुलरियापुर, उत्तरप्रदेश) यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 हजार रुपए का एक लैपटॉप, 3 हजार रुपए के साथ तीन हैंडपर्स, दस्तावेज, अन्य सामग्री ऐसे कुल 45 हजार 200 रुपयों का माल बरामद किया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता को माल वापस लौटाया.
जानकारी के अनुसार 26 सितंबर की सुबह 6 बजे अकोला रेलवे स्टेशन के प्लॉट फॉर्म नं. 2 पर खडी मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से लैपटॉप और बैग चोरी होने की शिकायत बडनेरा रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इसी तरह अकोला के प्लॉट फॉर्म क्रमांक 1 से गुजरने वाली नवजीवन एक्सप्रेस से तीन हैन्डपर्स चोरी होने की शिकायत नंदुरबार रेलवे पुलिस थाने में दर्ज की गई थी. अकोला रेलवे स्टेशन पर दोनों घटना होने के कारण दोनों ही मामले अकोला रेलवे पुलिस को सौंपे गए. पुलिस ने आखिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधिक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत तारगे के मार्गदर्शन में प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक अर्चना गाढवे, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक युनूस खान, उपनिरीक्षक एच. एम. शहा, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सतिश चव्हाण, गणेश वाघाडे, कपील गवई, कैलाश जाधव, अमोल अवचार के दल ने की.

Back to top button