अकोला के दो युवकों की तेलंगना की नदी में डूबकर मौत
सरस्वती दर्शन के लिए गए थे, गोदावरी नदी की घटना
अकोला/ दि.16– तेलंगना राज्य के निर्मल जिले के प्रसिध्द बासर में सरस्वती के दर्शन के लिए गए अकोला के दो युवकों की गोदावरी नदी में डूबकर मौत हो जाने की घटना 14 मई को घटी. इसमें शहर के समीपस्थ भौरद निवासी 22 वर्षीय प्रतिक महेश गावंडे व जुने शहर के बालापुर रोड परिसर भारती प्लॉट निवासी 22 वर्षीय किरण चंद्रशेखर लटलूटे की डूबने से मौत हो गई है.
महाराष्ट्र व तेलंगना राज्य की सीमा पर स्थित बासर के सरस्वती दर्शन के लिए अकोला शहर से 11 युवक 13 मई को रवाना हुए थे. शनिवार की सुबह वे स्नान करने के लिए गोदावरी नदी में उतरे. इस समय किरण लटलूटे व प्रतिक गावंडे गहरे पानी में चले गए. पानी के गहराई का अनुमान न होने के कारण वे डूबने लगे. यह देखकर उनके दोस्त चिखपुकार करने लगे. तब स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगाकर दोनों की खोज की, परंतु तब तक उनकी मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर प्रतिक व किरण की लाश पोस्टमार्टम के लिए भायनसा स्थित जिला अस्पताल रवाना की. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों मृतकों के परिवार बासर की ओर भागे. शनिवार शाम दोनों की लाश पर पोस्टमार्टम करने के बाद लाश लेकर परिवार के सदस्य अकोला की ओर रवाना है. प्रतिक गावंडे व किरण लटलूटे परिवार में इकलौते थे, ऐसी जानकारी हेै.