मुंडगांवकर ज्वेलर्स के दो संचालक गिरफ्तार
पिता, पुत्र, पत्नी और मुनीम जेल की सलाख के पीछे
* 300 से अधिक निवेशकों को 12 करोड से ज्यादा का चुना लगाया
अकोला/ दि.2– मुंडगांवकर ज्वेलर्स में सोने और नगद राशि के रुप में निवेश करने वाले 300 से अधिक ग्राहकों ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी. संचालकों ने 12 करोड रुपए से अधिक का चुना लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस थाने में अपराध दर्ज होने के बाद छह आरोपियों में से संचालक के पिता, एक भाई, भाई की पत्नी और एक मुनीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन चारों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया है, मगर मुंडगांवकर ज्वेलर्स के संचालक अमोल पिंजरकर व विजय पिंजरकर फरार थे. अपराध शाखा व आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी.
मुंडगांवकर ज्वेलर्स में सोने तथा नकद राशि के रूप में निवेश करने वाले ग्राहकों ने ज्वेलर्स के संचालकों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में 300 से अधिक निवेशकों ने तकरीबन 12 करोड़ से भी अधिक रकम की धोखाधडी उनके साथ किए जाने की शिकायत दर्ज कराई. घटना की जांच आर्थिक अपराध शाखा का दल कर रहा है. मामले में 6 आरोपी है जिसमें से दो फरार बताए गए हैं जबकि शेष 4 ने अदालत में जमानत की अर्जि दाखिल की थी. पिछले मंगलवार 15 को इन चारों की जमानत याचिका न्यायालय ने ठुकराई थी. अपराध शाखा ने आरोपियों में से विजय ओंकार पिंजरकर मुंडगांवकर, अमोल पिंजरकर की पत्नी एवं प्रतिष्ठान के मुनीम मंगलसिंग ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. दूसरे दिन इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए गए. सोमवार 21 को यह अवधि खत्म हो गई. इसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. दूसरी तरफ फरार अमोल व उदय पिंजरकर की युध्दस्तर पर तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों दगाबाज भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. आज अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी.