अकोला

दुर्घटना में नागपुर के दो लोगों की मौत

अकोला में राष्ट्रीय महामार्ग पर शिवर टी पाइंट की घटना

अकोला/प्रतिनिधि दि.१८ – शहर के राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक ६ को लगकर शिवर टी पाईंट पर बुधवार को शाम ६ बजे के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर में जख्मी हुए. शाहिद अख्तर मो.अफजल (३५)व नदीम अख्तर अब्दुल खलील (३९ दोनों कामठी, नागपुर) के ईलाज के दौरान मृत्यु होने की जानकारी एमआयडीसी पुलिस ने दी.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नसीम अख्तर रिहान अहमद (३९, नागपुर) ने एमआयडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. शिवर टी पाइंट पर फरियादी शहीद अख्तर मो.अफजल की मालकी के ट्रक पर चालक के रूप में काम करता है. ट्रक में १२ जून को नागपुर से कोयला लेकर गुजरात गये थे. वहां से १३ जून को जिप्सन मिट्टी लेकर अकोला जिले के बोरगांव मंजू के लिए निकले. १६ जून को यह माल खाली कर शिवर टी पाइंट पर शाम ६ बजे के दौरान पहुंचे. अकोला से फिर माल भरने के उद्देश्य से ट्रक शिवर बायपास खामगांव रोड के किनारे लगाकर शाहीद अख्तर के साथ ट्रक की केबिन में खाना खाकर चाय पीने के लिए शहीद के मित्र नदीम व फरियादी होटल पर गये थे. रात ११.३० बजे के दौरान फरियादी ट्रक में जाकर सो गये. शहीद व नदीम चर्चा करते हुए बाहर ही खडे थे. देर रात जब वे ट्रक से बाहर आए तो उन्हें दोनों भी नहीं दिखे. पता लगाने पर शहीद और नदीम रोड डिवायडर पर जख्मी अवस्था में दिखाई दिए. गश्ती पर रहनेवाले पुलिस कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने दोनों को भी ईलाज के लिए सर्वोपचार अस्पताल में भेजा. डॉक्टरों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित किया.

Related Articles

Back to top button