अकोलामुख्य समाचार

अकोला में दो लाख मूल्य का दो टन भांग जब्त

अकोला विशेष पुलिस दल की कार्रवाई

अकोला प्रतिनिधि/दि.२ – यहां के लक्कडगंज परिसर में अकोला की विशेष पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए घर में छिपाकर रखा दो टन भांग जब्त किया है. यह कार्रवाई आज की गई.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्कडगंज परिसर में एक घर में नशीला भांग पदार्थ रखा हुआ है और उसकी अवैध रुप से बिक्री की जा रही है. जिसके बाद विशेष पथक की टीम ने लक्कडगंज परिसर में रहने वाले मनोज बलोदे के घर पर छापामार कार्रवाई की. इस समय आरोपी मनोज बलोदे के घर में 35 बोरियों में भांग भरा हुआ था. वहीं बिक्री के लिए रखी गई 6 किलो भांग गिली व सूखी भांग भी रखी थी. इस दौरान पुलिस ने 2 लाख 13 हजार 575 रुपए मूल्य की भांग व नगद 370 रुपए सहीत 2 लाख 13 हजार 945 रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button