अकोला

अंधेरे के कारण दुपहिया वाहन व चौपहिया वाहन की दुर्घटना

अकोला नाका रेलवे पटरी पर स्ट्रीट लाईट नही

अकोट/दि.13– अकोट में दुर्घटना को आमंत्रित करनेवाला अकोला नाका में रेल्वे पटरी पर अंधरे मेें 10 अक्तूबर को 10 बजे के दौरान मोटर साइकिल व चौपहिया वाहन की टक्कर हुई जिसमेें घायल होनेवाले व्यक्ति और इस और वाहन के नुकसान की जानकारी मिली.इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने दुर्घटनाग्रस्तों की सहायता की.

अकोला नाका मेें रेलवे पटरी पर सभी तरफ अंधेरा है. किसी भी प्रकार की अनुचित घटना की संभावना नकारी नहीं जा सकती. जिसके कारण पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने के संबंध मेें निवेदन सार्वजनिक बांधकाम विभाग के उपविभागीय अधिकारी को वंचित बहुजन आघाडी की ओर से दिया गया था. परंतु प्रशासन की ओर से इस गंभीर विषय पर अनदेखा किया जा रहा है. रेलवे पटरी पर शासन ने पुल बनाने के लिए करोड रूपए खर्च किए. इस पुल पर से अमरावती व अकोला का यातायात होता है. किंतु पुल पर स्ट्रीट लाईट न लगाए जाने पर रात के समय ब्रिज पर दुर्घटना होने की संख्या बढी है तथा वंचित बहुजन आघाडी के नेता दीपक बोडखे को अमरावती मंडल के तहसील प्रतिनिधि के पूछने पर उन्होंने बताया कि पार्टी विशेषज्ञ के साथ चर्चा कर तत्काल इस समस्या का निराकरण किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button