अकोला

अज्ञात वाहन की दुपहिया को टक्कर

महिला की मौत

मुर्तिजापुर प्रतिनिधि/दि.23 – अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत महिला का नाम स्वाती अनभोरे 45 बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में रहने वाली स्वाती अनभोरे कुछ दिनों पहले शादी की पत्रिकाएं अपने रिश्तेदारों को देने के लिए मामा के घर आयी थी. एमएच 30/एपी-559 नंबर की दुपहिया से अकोला से मुर्तिजापुर आते समय मंगलवार की दोपहर गांव से सटे वैशाली ढाबे के पास एक अज्ञाप वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में स्वाती अनभोरे की सडक पर गिरने से मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल चालक को मामूली चोट आयी. घटना की जानकारी मिलते ही वंदे मातरम् आपातकालीन टीम ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में लाया.

Back to top button