
अकोला/दि.30 – समीपस्त बालापुर शहर से होकर बहने वाली मन नदी में डूब जाने की वजह से 7 वर्षीय मोहम्मद नब्बान मोहम्मद फहीम तथा 9 वर्षीय दानियाल मोहम्मद फैयाज नामक दो छोटे बच्चों की मौत हो गई.
बता दें कि, बालापुर शहर से होकर गुजरने वाली मन नदी के किनारे कई लोगों के घर है और परिसर में रहने वाले छोटे बच्चे इस नदी के किनारे खेलते रहते है. हमेशा की तरह यह दोनों बच्चे भी रविवार की शाम नदी किनारे खेल रहे थे और खेलते-खेतले संतुलन बिगड जाने की वजह से वे नदी में गिर पडे. इसकी जानकारी मिलते ही परिसरवासियों ने तुरंत नदी के पानी में उतरकर दोनों बच्चों की खोजबीन करनी शुरु की. लेकिन देर रात दोनों बच्चों के शव बरामद हो पाए. इस घटना के चलते बालापुर शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.