अकोलामुख्य समाचार

सडक दुर्घटना में दो युवक घायल

कारंजा दारव्हा रोड के सोमठाणा घाट की घटना

मुर्तिजापुर/ दि.26– मुर्तिजापुर तहसील के जितापुर नाकट निवासी दो युवको की कारंजा ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के कांरजा-दारव्हा रोड स्थित सोमठाणा घाट में मोटरसाइकिल से दुर्घटना हुई, जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हुए. दोनों गंभीर घायल होने के कारण अकोला जिला सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है.
आकाश कांबले, राजेंद्र कांबले (दोनों जितापुर नाकट, तहसील मुर्तिजापुर) यह दोनों घायलों के नाम है. जानकारी के अनुसार आकाश कांबले व राजेंद्र कांबले विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कांरजा गए थे. कारंजा दारव्हा रोड पर स्थित सोमठाणा घाट में उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस सडक दुर्घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें कारंजा के उपजिला अस्पताल में ले जाया गया, मगर उनकी हालत नाजूक होने के कारण उन्हें आगे इलाज के लिए अकोला जिला अस्पताल रेफर किया गया. यह सडक दुर्घटना किस वजह से हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया. खबर लिखे जाने तक पुलिस थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.

Back to top button