अकोलामुख्य समाचार

उद्धव ठाकरे इसी माह संभाग में

चिखली में जनसभा होगी

अकोला /दि.2- बगावत करने वाले पार्टी विधायकों को जस का तस उत्तर देने के लिए उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जोरदार रणनीति बनाई है. उस पर अमल करते हुए शीघ्र वे प्रदेश के अनेक भागों का दौरा करेंगे. दौरे का प्रारंभ बुलढाणा जिले से होने की जानकारी मिली है. बता दें कि, बुलढाणा के अनेक शिवसेना नेताओं ने बगावत में एकनाथ शिंदे का साथ दिया. जिसमें सांसद प्रतापराव जाधव भी शामिल है. ऐसे में उद्धव ठाकरे पश्चिम विदर्भ पर ध्यान दे रहे है. इस क्षेत्र से भाजपा के संजय देशमुख को संजय राठोड के मुकाबले उतारने के लिए पक्ष में प्रवेश दिया है. ऐसे ही ठाकरे ने किसानों के मुद्दे पर रणभेरी फूंकने का सोचा है. वे बुलढाणा जिले के चिखली में बडे किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. संभावित तारीख 26 नवंबर बताई जा रही है. किसान सम्मेलन विदर्भ के अन्य भागों में भी आयोजित किये जाएंगे. ऐसी जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी और बताया कि, पार्टी के शेष नेताओं और पदाधिकारियों को उद्धव ठाकरे के दौरे की तैयारी हेतु कहा गया है.

Related Articles

Back to top button