अकोला

अकोला जिला परिषद की सभा में हंगामा

अकोला/दि.31 – फसल कटाई प्रयोग के घोटाले की जांच में ही गड़बड़ी होने का आरोप करते हुए शिवसेना ने जिला परिषद की स्थायी समिति की सभा में सीधे अन्यायग्रस्त किसानों को बुलाने की जीद की. लेकिन यह मांग मान्य करने में सत्ताधारी वंचित बहुजन आघाड़ी ने नकार दिया. जिससे शिवसेना ने सदस्यों ने सभा को छोड़ते हुए माइक, बोतल व कागज पत्र फेंकफाक करते हुए सभागृह से बाहर निकल गये. इसमें माइक टूट गया.
जिले में अनेक स्थानों पर फसल कटाई प्रयोग सिर्फ कागज पत्रों तक ही सीमित होने के मुद्दे बाबत शिवसेना गुट नेता गोपाल दातकर ने जानकारी संकलित कर जिला परिषद, महसूल, कृषि विभाग से शिकायत की थी. दरमियान, जिला परिषद व्दारा की जांच के दौरान स्थायी समिति की सभा में शिवसेना ने आक्षेप उठाया. दातकर ने किसानों को ही सभागृह में वस्तुस्थिति की जानकारी देने के लिये बुलाने की अनुमति दें, ऐसी मांग की. जिस पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा भोजने ने आप ही मुद्दे बताये, ऐसा कहा. लेकिन शिवसेना को समाधान नहीं हुआ. जिससे दातकर सभात्याग कर बाहर निकल गये. शिसवसेना के दूसरे सदस्य डॉ. प्रशांत अढाऊ ने आक्रमक रुप धारण करते हुए हाथ का माइक फेंकर वे भी सभा से बाहर निकल गये. जिस पर सत्तापत्र के गुट नेता ज्ञानेश्वर सुलताने ने कहा कि यह कृति गलत होकर हुआ प्रकार दुर्देवी है.

Related Articles

Back to top button