अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

वंचित ने घोषित किए और 10 प्रत्याशी

आंबेडकर द्वारा मुस्लिमों पर डोरे

* कांग्रेस के पूर्व विधायक को भी उम्मीदवारी
अकोला/दि. 9 – वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश आंबेडकर ने मुस्लिमों को रिझाने का प्रयास करते हुए आज विधानसभा चुनाव के लिए 10 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. आंबेडकर पहले भी 13 प्रत्याशियों की घोषणा कर राजनीतिक दलों में प्रत्याशी घोषणा में आघाडी बना चुके हैं. आज आंबेडकर ने कांग्रेस को तगडा झटका दिया. कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक नतीकोद्दीन खतीब को अपने दल में शामिल कर बालापुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया. खतीब दो टर्म तक उच्च सदन के सदस्य रहे हैं. इसे अकोला जिले में कांग्रेस के लिए बडा आघात बताया जा रहा है. उन्होंने जिन उम्मीदवारों का नाम आज विधानसभा क्षेत्रनिहाय घोषित किया उनमें मलकापुर से शहजाद खान सलीम खान, बालापुर से खतीब सैयद नतीकोद्दीन, परभणी सैयद सामी सैयद साहेबजान, औरंगाबाद मध्य से मोहम्मद जावीद मोहम्मद इशाक, गंगापुर से सैयद गुलाम नबी सैयद, कल्याण पश्चिम से अयाज गुलजार मालवी, हडपसर से एड. मोहम्मद अफरोज मुल्ला, माण से इम्तियाज जफर नदफ, शिरोल से आरिफ महम्मददाली पटेल, सांगली से अलाउद्दीन हयातचंद काझी शामिल है.

Back to top button