अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

वंचित ने मविआ में मांगी 8 सीटें

आज की बैठक में नहीं जायेंगे

अकोला/ दि. 27- वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर आज मुंबई में हो रही महाविकास आघाडी की बैठक में नहीं जायेंगे. साथ ही खबर है कि वंचित ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 48 सीटों में से मविआ में 8 सीटों पर दावा किया है. पहले वह 12 सीटों पर दावा कर रही थी. इस बीच खबर है कि मविआ ने तीन स्थान उनके लिए छोडने की तैयारी दर्शाई है. वंचित आघाडी के पदाधिकारियों ने बताया कि आंबेडकर आज सबेरे पुणे के लिए रवाना हुए है. जहां एसएसपीएमएस मैदान पर शाम 6 बजे उनकी सत्ता परिवर्तन महासभा होने जा रही है. बालासाहब आंबेडकर इस सभा में क्या बोलते हैं, इस पर निगाहें टिकी है.

Back to top button