अकोलामुख्य समाचार

अकोला कलेक्ट्रेट पर चढकर ‘वीरूगिरी’

अतिक्रमित सरकारी जमीन से फसल हटाने का किया विरोध

अकोला/दि.18- अतिक्रमित सरकारी जमीन पर उगाई गई व अधपकी रहनेवाली फसलों को निष्कासित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का निषेध करते हुए बिगर 7/12 संगठन के अध्यक्ष जगदीश इंगले ने विगत बुधवार की दोपहर 3 बजे के आसपास जिलाधीश कार्यालय की इमारत पर चढकर ‘वीरूगिरी’ आंदोलन किया. साथ ही सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाते समय फसलों को निष्कासित व नष्ट नहीं किये जाने का आदेश जारी करने की मांग की.
बता दें कि, इस समय अकोला जिले में सरकारी जमीनों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत वृक्षारोपण के नाम पर अतिक्रमित कृषि भूमि पर लगाई गई फसलों को भी उखाड फेंका जा रहा है. चूंकि अभी यह फसलें अधपकी अवस्था में है. अत: इस कार्रवाई से संबंधित किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का निषेध करते हुए बिगर 7/12 शेतकरी संगठन के अध्यक्ष जगदीश इंगले बुधवार की दोपहर 3 बजे जिलाधीश कार्यालय की छत पर चढकर ‘वीरूगिरी’ आंदोलन किया और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को तुरंत रोके जाने की मांग की. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ मामला जरूर दर्ज किया जाये, लेकिन वहां पर उगाई गई फसलों को न उखाडा जाये. इस आंदोलन की जानकारी मिलते ही राजस्व एवं पुलिस प्रशासन में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियोें ने मौके पर पहुंचकर जगदीश इंगले को समझाया और उन्हें कलेक्ट्रेट की इमारत की छत से नीचे उतारा गया.

Related Articles

Back to top button