अकोला

मुर्गियां ले जाने वाला वाहन पुल पर लटका

अकोला मार्ग से परावर्तित की गई यातायात

अकोला/प्रतिनिधि दि.११ – बुलढाणा जिले के सीमा पर मन नदी पर 100 साल पुराना पुल है. इस पुल पर से आज शुक्रवार की सुबह एक वाहन मुुर्गिया लेकर जा रहा था. उसी दौरान पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. जिसकी वजह से मुर्गियां ले जाने वाला वाहन पुल पर ही अटकने की सनसनीखेज घटना घटी. यह पुल ढह जाने से इस मार्ग पर की यातायात अकोला मार्ग से परावर्तित की गई. उस पुल के बगल से ही नये पुल का निर्माण कार्य शुरु है. कंत्राटदार ने पुराना पुल खोदकर रखने से हादसा होने की जानकारी मिली है.
बता दें कि शेगांव-अकोट राज्य मार्ग के लोहारा गांव के पास मन नदी के पुल पर यह ब्रिटीशकालीन पुल है, लेकिन यहां पर कुछ ही जगह पर एंगल तैयार किये गए है. इस नदी में पानी ज्यादा रोका जाएगा, इसलिए पुराने पुल की उंचाई बढाने के लिए बगल में ही नया पुल भी तैयार किया जा रहा है. नया पुल तैयार करते समय ठेकेदार व्दारा पुराने पुल के पास खुदाई की गई. जिससे शुक्रवार की सुबह पुल पर से मुर्गिया ंलेकर जा रहा वाहन गुजरते समय अचानक पुल का एक छोर का हिस्सा अचानक ढह गया. जिससे वाहन पुल पर लटक गया. इससे बडी जनहानी टल गई. घटना के बाद जेसीबी की सहायता से मुर्गियों से भरी बोलेरो जिप को बाहर निकाला गया. पुल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद राज्य मार्ग की यातायात अकोला मार्ग से परावर्तित की गई.

 

Related Articles

Back to top button