अकोला

विदर्भ फिर से गर्माया, मराठवाड़ा में भी तेज धूप

अकोला सर्वाधिक 42.3 अंश

अकोला/दि.28– दो दिन बदरीले मौसम के बाद रविवार को तापमान फिर से बढ़ा. विदर्भ फिर से गर्माने लगा है. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 42.3 अंश तापमान अकोला में था. दूसरी ओर मराठवाड़ा के जिलों में भी तेज धूप के चटके महसूस हो रहे हैं. मुंबई, कोकण क्षेत्र में तापमान में कुछ कमी हुई है, लेकिन पुणे क्षेत्र का तापमान बढ़ने लगा है.
विदर्भ के नागपुर सहित कुछ जिलों में दो दिन बदरीला मौसम था. लेकिन रविवार को हवामान बदला और सूर्य का प्रकोप महसूस हुआ. हमेशा की तरह मार्च एंंडिन्ग में पारा तेज हुआ. अकोला में सर्वाधिक तापमान रहा. वहीं नागपुर में 40.2 अं तापमान दर्ज किया गया. अमरावती 41.3 अंश,चंद्रपुर 41.8 अंश तो वाशिम में 41अंश तक तापमान बढ़ा. गोंदिया, वर्धा 40 अंश पर पहुंचा तो गडचिरोली, बुलढाणा में क्रमशः 39 व 39.8 अंश दर्ज हुआ है.
मराठवाड़ा के परभणी में सर्वाधिक 41.2 अंश तापमान दर्ज किया गया.औरंगाबाद में भी 39.6 अंश पर पहुंचा. पुणे विभाग में पुणे 39.6 अंश तो सोलापुर सर्वाधिक 40.2 अंश था.
सातारा, नासिक, कोल्हापुर में भी तापमान कुछ अंश से बढ़कर 37, 38 अंश तक पहुंचा था. मुंबई व कोकण प्रदेश में सूर्य ने कुछ दिलासा दिया. दो दिनों पूर्व मुंबई का तापमान 39 अंश पर गया था, लेकिन रविवार को कम होकर 33.4 अंश तापमान दर्ज किया गया. रत्नागिरी 32.6 अंश व गोवा का पणजी 32.4 अंश पर था.

Related Articles

Back to top button