अकोला/दि.4– विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के विटेक्स 2024 तीन दिवसीय व्यापार प्रदर्शनी कल शुक्रवार 5 जनवरी से यहां गौरक्षण रोड के गौरक्षण संस्थान प्रांगण में शुरु हो रही है. उसका विधिवत उद्घाटन पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल करेंगे. यह जानकारी विदर्भ चेंबर के अध्यक्ष नीकेश गुप्ता ने दी. पत्रकार परिषद में उपाध्यक्ष आशीष चंदाराना, राहुल गोयनका, सचिव नीरव वोरा, कोषाध्यक्ष किशोर बाछुका, सचिव तथा संयोजक निखिल अग्रवाल, राहुल मित्तल उपस्थित थे.
* 150 से अधिक स्टॉल
गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन सत्र में विधायक वसंत खंडेलवाल, रणधीर सावरकर, पूर्व विधायक गोपीकिशन बाजोरिया, कैट के अध्यक्ष बी.सी. भरतिया, महाराष्ट्र चेंबर के अध्यक्ष ललित गांधी, केमिट के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अकोला जनता बैंक अध्यक्ष एवं प्रदर्शनी के मुख्य प्रायोजक ज्ञानचंद गर्ग, राष्ट्रीय सचिव अशोक डालमिया, पूर्व अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल प्रमुखता से उपस्थित थे. तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 150 से अधिक स्टॉल रहेंगे. नागरिकों, व्यापारियों, उद्यमियों को बदलते व्यापार तथा उद्योग जगत के बारे में नई जानकारी प्रदान करने विभिन्न सेमिनार आयोजित किए जाएंगे.