अकोलाविदर्भ

विजय अग्रवाल विधानसभा प्रमुख

अकोला पश्चिम की जिम्मेदारी, भाजपा व्दारा नियुक्ति

अकोला/दि.20- पूर्व महापौर तथा भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल को उनके संगठन कौशल तथा लोक संग्रह को देखते हुए अकोला पश्चिम विधानसभा प्रमुख बनाया गया है. वे अध्ययनपूर्ण, माइक्रो नियोजन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अनेक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया.
यहां भाजपा सूत्रों ने बताया कि, सांसद संजय धोत्रे, प्रदेश महासचिव रणधीर सावरकर, विधायक गोवर्धन शर्मा, संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर से चर्चा कर अग्रवाल को यह जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर मांगटे पाटिल, महानगर अध्यक्ष जयंत मसने, विधायक वसंत खंडेलवाल, लोकसभा चुनाव प्रमुख अनूप धोत्रे, तेजराव थोरात, विजय मालोकार, सिद्धार्थ शर्मा, चंद्रशेखर पांडे, पूर्व विधायक बलिराम शिरकार, अर्चना मसने आदि ने उनके चयन का स्वागत किया है.

Back to top button