अकोलाअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
विभागीय लस भंडार में ‘वॉक इन कुलर’ स्थापित
फॉस्टर कंपनी के जरिये बनाया गया कोल्ड रूम
उपसंचालक डॉ. चव्हाण को चाबियां की गई हस्तांतरित
अकोला/दि.17- यहां के नवनिर्मित विभागीय लस भंडार में गत रोज 40 क्युबिक मीटर की क्षमतावाले नये वॉक इन कुलर यानी कोल्डरूम को सफलतापूर्वक स्थापित किया गया. फॉस्टर कंपनी के इंजिनियरों की टीम द्वारा स्थापित किये गये इस वॉक इन कुलर की चाबियों का गत रोज स्वास्थ्य सेवा उपसंचालक डॉ. राजकुमार चव्हाण को हस्तांतरण किया गया.
इस वॉक इन कुलर को स्थापित करने हेतु जीव वैद्यकीय अभियंता नितीन सावले, मुख्य औषध निर्माण अधिकारी प्रदीप पहाडे, औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले सहित सतीश जोशी, नंदकिशोर शिवरकर, मनोज श्रीवास्तव, प्रवीण विभूते, सागर भगवे, गोपाल रायकर व मो. मुश्ताक आदि ने महत प्रयास किये.