अकोला

भूमिपूजन के 31 वर्ष बाद बांध से निकला पानी

निलवंडे बांध परिसर में लोगों ने मनाया जलानंद उत्सव

अकोला दि.1 – कई मोर्चे, आंदोलन व प्रदर्शन देख चुके, भारी भरकम मशीनों व अवजारों की घरघराहट को महसूस कर चुके और दिन-रात काम करने वाले मजदूरों की मेहनत का साक्षी रहे निलवंडे बांध परिसर में कल 31 मई को कर्तव्यपूर्ति के आनंद महोत्सव का भी अनुभव किया. जब राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों निलवंडे बांध की बायी नहर से पहली बार परीक्षण के तौर पर पानी छोडा गया. निलवंडे बांध का जलनिकासी द्बार खोले जाते ही बांध से बडी तेजी के साथ पानी नहर में उतरा और आगे बढा. तेज धूप के बावजूद इस कार्यक्रम के लिए लाभक्षेत्र से आए किसान के सदृश्य को देखकर काफी आनंदीत हुए.
इस समय बांध से जलनिकासी के पहले परिक्षण का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, सिंचाई योजना को दी गई संशोधित प्रशासकीय मान्यता और किसानों को अधिक नुकसान भरपाई मिलने हेतु किए गए बदलावों की वजह से किसानों के जीवन में अच्छे दिन आए है. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, युती की सरकार गतिमान तरीके से काम करने वाली सरकार है एवं उपसा सिंचन योजना को भी सौर उर्जा पर चलाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button