अकोला

जब अनाथ ‘दुर्गा’ के मानस पिता बने बच्चु कडू

कन्यादान करते समय दिखा राज्यमंत्री का संवेदनशील स्वरूप

अकोला/दि.14- माता-पिता के साये से वंचित दुर्गा नामक अनाथ बच्ची का पालकत्व स्वीकार करते हुए राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चु कडू ने वधू पिता की जिम्मेदारी को निभाया और कन्यादान करते समय राज्यमंत्री बच्चु कडू का संवेदनशील स्वरूप दिखाई दिया. यह भावनात्मक विवाह समारोह अकोला जिले के बालापुर में संपन्न हुआ.
यूं तो बेटी का विवाह और उसका कन्यादान प्रत्येक पिता के जीवन में कसौटी और परीक्षा का पल होता है. वहीं यदि नियती द्वारा पितृछत्र छिन लिया जाये, तो ऐसी बेटी के जीवन में पिता की कमी सदैव महसूस होती है. ऐसे ही एक संवेदनशील प्रसंग में पालकमंत्री बच्चु कडू का अनोखा रूप दिखाई दिया. अमूमन बेहद आक्रामक, आंदोलक व नीडर भूमिका में दिखाई देनेवाले बच्चु कडू भी वधू पिता के तौर पर कन्यादान करते समय बेहद भावूक दिखाई दिये. जानकारी के मुताबिक बालापुर तहसील अंतर्गत व्याला गांव निवासी दुर्गा के माता-पिता प्रमिला व भास्करराव तराले का कुछ अरसा पहले निधन हो गया था. ऐसे में सिर से माता-पिता का साया हट जाने के चलते दुर्गा अनाथ हो गई थी. किंतु समय कभी किसी के लिए नहीं रूकता और अनाथ बच्चे भी गुजरते वक्त के साथ बडे होते ही है. ऐसे ही दुर्गा भी बडी हो गई. दुर्गा की दो बडी बहनों का पहले ही विवाह हो चुका है. जिसके बाद उसके रिश्तेदारों ने मिलकर दुर्गा का ब्याह कराने हेतु भी वर की खोज शुरू की. जिसके पश्चात खामगांव तहसील अंतर्गत कंचनपुर निवासी विलासराव बहुरूपी के सुपुत्र प्रवीण बहुरूपी की ओर से रिश्ते को स्वीकार किया गया. ऐसे में अब विवाह समारोह निपटाने की बात सामने आयी. व्याला गांव के निकट रहनेवाले मुरलीधर राउत प्रति वर्ष अनाथ लडकियों का विवाह अपने खर्च पर करवाते है. ऐसे में वहीं पर यह विवाह संपन्न कराने का निर्णय किया गया. जहां पर समारोहपूर्वक दुर्गा का विवाह करवाया गया. इस अवसर पर जिले के पालकमंत्री बच्चु कडू ने वधू पिता के तौर पर भूमिका स्वीकार करते हुए दुर्गा का कन्यादान करने का जिम्मा उठाया और विधिवत तरीके से कन्यादान करते हुए दुर्गा को दामाद प्रवीण बहुरूपी के सुपुर्द किया. साथ ही अपने समधी विलासराव से दुर्गा का अच्छी तरह खयाल रखने का अभिवचन भी लिया. इस अवसर पर वधू पिता के तौर पर राज्यमंत्री बच्चु कडू ने अपनी मानस कन्या दुर्गा और दामाद प्रवीण बहुरूपी को भेंट वस्तुएं व शुभार्शिवाद देने के बाद ही इस विवाह समारोह से विदाई ली. इस अवसर पर राज्यमंत्री बच्चु कडू की आंखे भी नम हो गई थी.

Related Articles

Back to top button