अकोला

बेटी हुई तो किया प्रताडित, महिला ने लगाई फांसी

कोतवाली पुलिस ने पति, सास, ननद के खिलाफ किया अपराध दर्ज

अकोला के मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या का मामला
अकोला/ दि.31- सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 17 मार्च के दिन एक प्रसूता महिला ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. बेटी हुई इस वजह से ससुराल के लोगों ने मानसिक रुप से प्रताडित किया था. इस वजह से 15 दिन की दुधमुंही बच्ची को छोडकर मां ने आत्महत्या की, ऐसा आरोप मृत महिला के भाई ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में लगाया. पुलिस ने पति, सास, ननद के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
गोदावरी राजेश खिल्लारे को बेटी हुई. उसपर पति, सास और ननद ने ताने मारकर गालियां दी. पहले ही पति समेत सास ने अगर तुझे बेटी हुई तो हमें मुंह मत दिखाना और घर में मत आना, ऐसा कहा था. 2 मार्च को महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. वह बेटी मेरे बेटे की ही नहीं है, ऐसा कहते हुए विवाहित महिला को सास ने प्रताडित किया, ऐसा आरोप है, इसी वजह से गोदावरी ने अस्पताल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऐसा आरोप लगाया गया. मृत विवाहित महिला के भाई महादेव गणपत भोंगले (30, मालेगांव, जिला वाशिम) ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पति नंदकुमार नारायण खिल्लारे, सास कस्तुराबाई नारायण खिल्लारे, ननद सोमू विठ्ठल वैरागडे उसे हमेशा प्रताडित करते रहते थे. पति शराब पीकर मारपीट करता था. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है. मृत महिला की बच्ची को पति और सास स्वीकारने के लिए तैयार नहीं थे, तब लडकी को बाल शिशुगृह में सौंपने की प्रक्रिया शुरु की गई, तब ऐन वक्त पर मृत महिला की सास ने उस बालिका को स्वीकार करने के लिए हां कहा, तब वह लडकी खिल्लारे परिवार के हवाले की.

Related Articles

Back to top button