जब राज्यमंत्री बच्चु कडू उतरे कबड्डी के मैदान में
अकोला/दि.8– जिले की खास विशेषता का संवर्धन करनेवाले केलीवेली गांव की राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा हमेशा ही क्रीडा रसिकों के कौतुक व उत्सूकता का विषय रहती है. इस बार इस स्पर्धा के समारोपिय कार्यक्रम में राज्यमंत्री व जिला पालकमंत्री बच्चु कडू ने हाजरी लगायी और अपने भीतर के कबड्डी पटू को जागृत करते हुए वे खुद मैदान में भी उतरे. राज्यमंत्री बच्चु कडू ने किसी पेशेवर खिलाडी की तरह कबड्डी खेलते हुए प्रतिस्पर्धी टीम के एक खिलाडी को बाद भी किया और अपनी खिलाडीवृत्ति से उपस्थितों को परिचित कराया.
बता दें कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी केलीवेली गांव में कबड्डी की राज्यस्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें समूचे राज्य से पुरूषों की 28 तथा महिलाओं की 12 ऐसी कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस स्पर्धा में महिला गुट में साई स्पोर्ट (विदर्भ) व समर्थ क्रीडा मंडल (काटोल) तथा पुरूष गुट में समर्थ क्रीडा मंडल (अमरावती) व सीटीपीएस (चंद्रपुर) के बीच अंतिम मुकाबला हुआ. जिसमें महिला गुट से साई स्पोर्टस् (विदर्भ) तथा पुरूष गुट से समर्थ क्रीडा मंडल (अमरावती) की टीम विजयी रही. महिला व पुरूष गुट की विजेता टीमों को 71-71 हजार रूपये तथा उपविजेता टीमों को 51-51 हजार रूपये के नकद पुरस्कार सहित कबड्डी कप व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार वितरण राज्यमंत्री बच्चु कडू के हाथों किया गया. अंतिम मुकाबले का आनंद लेने हेतु यहां उपस्थित राज्यमंत्री बच्चु कडू खुद को कबड्डी खेलने से रोक नहीं पाये और उन्होंने मैदान में उतरकर किसी पेशेवर खिलाडी की तरह अपना खेल-कौशल दिखाया. साथ ही प्रतिस्पर्धी टीम के एक खिलाडी को बाद भी किया.