अकोला/दि.20 – विगत लंबे समय से उद्धव ठाकरे के साथ नजदीकी साधकर चलने वाले एड. प्रकाश आंबेडकर ने खुद को ठाकरे व शिंदे गुट के बीच चल रहे झमेले से दूर बताते हुए कहा कि, जिनका झगडाव मसला है, वे खुद उसे आपस में सुलझाए. शिवसेना के दोनो गुटों के बीच चल रहे विवाद से उनका व वंचित बहुजन आघाडी का कोई लेना-देना नहीं है.
उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे गुट के बीच समझौता कराने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में कहा कि, वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव तक होने वाले प्रत्येक चुनाव में उनकी और उद्धव ठाकरे की युती रहेगी. वहीं अगर पार्टी का नाम और चिन्ह चले जाने के बाद उनके मित्र उद्धव ठाकरे भी पलटकर कोई नई भूमिका अपनाते है, तो वंचित आघाडी एक बार फिर ‘एकला चलो’ की नीति पर आगे बढेगी. महाविकास आघाडी के साथ जुडने को लेकर पूछे गए सवाल पर एड. आंबेडकर ने कहा कि, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) द्बारा इस बारे में प्रस्ताव दिया गया था. जिसे हमने स्वीकार किया है. वहीं अब इस मामले में कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस को फैसला लेना है.