
* आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
अकोला/दि.3 – स्थानीय तारफैल परिसर स्थित सिद्धार्थ नगर में रहनेवाले सूरज गणवीर नामक 35 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते तैश में आकर अपनी पत्नी अश्विनी गणवीर (23) व महज तीन वर्ष की आयु वाली बच्ची आयशा गणवीर की गला घोटकर हत्या कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी सूरज गणवीर को गिरफ्तार किया. साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. मामले की जांच जारी है. साथ ही इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएं चल रही है. साथ ही इस घटना को लेकर पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.