अकोलामुख्य समाचार

‘भोंगे’ के बिना लडूंगा अगला चुनाव

राज्यमंत्री बच्चु कडू ने की बडी घोषणा

* आपसी सामंजस्य से विवाद सुलझाने की जताई जरूरत
अकोला/दि.5– राज्य के राज्यमंत्री तथा अकोला के पालकमंत्री बच्चु कडू ने इस समय राज्य में लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच बडी घोषणा करते हुए कहा कि, वे अगला चुनाव लाउडस्पीकर का प्रयोग किये बिना ही लडेंगे और केवल अपनी प्रचार सभा के लिए एक दिन लाउडस्पीकर का प्रयोग करेंगे. साथ ही राज्यमंत्री बच्चु कडू ने यह भी कहा कि, लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद को आपसी सामंजस्य से ही मिटाया जा सकता है और आपस में लडने-झगडने से यह विवाद खत्म नहीं होगा.
यहां पर पत्रकारों के साथ बातचीत में राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, कहीं पर भी लाउडस्पीकर का प्रयोग किये जाने से निश्चित तौर पर ध्वनिप्रदूषण होता ही है. ऐसे में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों के साथ-साथ राजनेताओं की सभा में प्रयुक्त होनेवाले लाउडस्पीकरों का प्रयोग भी बंद होना चाहिए. चुनाव के समय लाउडस्पीकर पर चिल्ला-चिल्लाकर मुझे वोट दो-मुझे वोट दो कहने की कोई जरूरत ही नहीं है, बल्कि इसकी बजाय शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रचार किया जाना चाहिए और केवल चुनावी प्रचार सभा के लिए ही ध्वनि की तय सीमा का पालन करते हुए लाउडस्पीकर का प्रयोग होना चाहिए. राज्यमंत्री बच्चु कडू के मुताबिक राज्य में इस समय किसी भी तरह का कोई तनाववाला वातावरण नहीं है और तनाव पैदा करनेवाली एक भी घटना घटित नहीं हुई है, यानी ‘काम में कुछ नहीं, बातों में बहुत है’ वाली स्थिति है. जिससे देश अथवा राज्य का कोई भला नहीं होनेवाला. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद का आपसी सामंजस्य के साथ हल निकाला जाये और वाद-विवाद की स्थिति को खत्म किया जाये.

Related Articles

Back to top button