अकोला

पंजीकृत, अपंजीकृत 3.65 लाख छात्रों को देंगे गोलियां

कृमि मुक्ति दिवस से अभियान का आरंभ

अकोला/दि.22 – कृमि मुक्ति अभियान के तहत एक से 19 वर्ष आयु गुट के बच्चों तथा युवकों को कृमिनाशक गोलियां देकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास आंगनवाडी, विद्यालयों व केंद्रीय स्तर पर किया जा रहा है. यह अभियान राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिन के रुप में लागू किया गया है. अभियान से वंचित रहने वाले बच्चों को 28 सितंबर को कृमिनाशक गोलियों का वितरण किया जाएगा. अभियान में जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विभाग सम्मिलित होंगे.

जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक हुई

कृमि मुक्ति अभियान की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के लोकशाही सभागृह में आयोजित की गई. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग जिले में 1 से 19 वर्ष के बालक और किशोरवयीन लडके और लडियों के लाभार्थियों को कीटाणुनाशक गोलियां प्रदान की जाएगी. इसका उद्देश्य जिले के आगनवाडियों में पंजीकृत 93 हजार 192 बच्चों, स्कूलों में पंजीकृत छात्रों और अपंजीकृत बच्चों सहित 3 लाख 65 हजार 461 बच्चों को कृमिनाशक गोली देना है. अभियान के लिए सभी स्तरों पर व्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहना चाहिए और बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाना चाहिए, गोली दिए जाने वाले प्रत्येक बाल लाभार्थी का रिकॉर्ड रखा जाना चाहिए आदि निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे ने दिऐ है. बैठक में डॉ.मनीष शर्मा, डॉ.विजय जाधव, डॉ.भावना डोहाले, डॉ.जगदीश बनसोडे, डॉ.श्वेता खालफले, डॉ.अस्मिता पाठक, पुलिस निरीक्षक गोंविद साबले, जेड.पी.अहमद, प्रकाश गवली आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button