अकोला

शिक्षकों की जूनी पेंशन योजना के लिए प्रयास करेंगे

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा

अकोला/दि.19 – शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को जूनी पेंशन योजना लागू हो ऐसी मांग शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व्दारा की जा रही है. जिसमें शासन स्तर पर उन्हें जूनी पेंशन योजना मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे ऐसा राज्य के शालेय शिक्षामंत्री तथा जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू ने कहा.
स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की जूनी पेंशन योजना के संदर्भ में समीक्षा बैठक का आयोजन राज्यमंत्री बच्चू कडू की अध्यक्षता में किया गया था. इस समय निवासी उपजिला अधिकारी संजय खडसे, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी सूचित्रा पाटकर, प्राथमिक शिक्षणाधिकारी वैधाली ढग, विट्ठल पवार, श्रीराम पालकर, कल्पना राउत व शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्य तथा शिक्षक उपस्थित थे.
इस अवसर पर जिले के पालकमंत्री तथा शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि राज्य शासन व्दारा 2005 के पश्चात सेवा में आनेवाले कर्मचारी व अधिकारियों व शिक्षकों की जूनी पेंशन योजना बंद कर दी. पेंशन यह शिक्षकों का अधिकार है कर्मचारियों व शिक्षक संगठना व्दारा जूनी पेंशन योजना लागू की जाए ऐसी मांग शासन से की है. जिसमें शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की प्रलंबित मांगों को पूरा करने हेतु प्रयास किया जाएगा ऐसा आश्वासन बैठक में राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिया.

Related Articles

Back to top button