अकोला

बैंक खाते से निकाल सवा लाख रुपए

खेत मजदूरों को भनक तक नहीं लगी

  • बालापुर तहसील के खिरपुरी की घटना

    बालापुर प्रतिनिधि/दि.९ – खेत में मजदूरी करने के लिए मध्यप्रदेश के बैतुल जिले से आये खेत मजदूर के बैंक खाते से १ लाख २५ हजार रुपए निकाल लिये. मगर इसकी खेत मजदूर को भनक तक नहीं हो पायी. आखिर जब समझ आया तो खेत मजदूर तब वह अपनी रकम पाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. यह घटना बालापुर तहसील के खिरपुरी में घटी. गणेश संतु बारस्कार खिरपुरी के खेत परिसर में काम करता है. इस समय उसपर वन्य प्राणी ने हमला किया था, जिससे गणेश गंभीर रुप से घायल हो गया था, उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. उसे खिरपुरी व टाकलीखुरेशी के दो व्यक्तियों ने सरकारी अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया. इसके लिए आवेदन भी किया गया. ३० सितंबर २०१९ को जिला मध्यवर्ती बैंक की व्हाला शाखा में खाता खोला गया. उस बैंक खाते में उन दो बदमाशों में से एक का मोबाइल नंबर दिया गया. इस वर्ष अप्रैल माह में उसके खाते में १ लाख २५ हजार रुपए वन विभाग व्दारा जमा किये गये. मगर लाभार्थी को किसी तरह की जानकारी न देते हुए उन दोनों बदमाशों ने बैंक से एटीएम कार्ड हासिल किया और एटीएम से ४ अप्रैल को १० हजार रुपए को दो विड्राल, ६ अप्रैल को १० हजार के दो विड्राल, इसी तरह ७ अप्रैल, ९ अप्रैल, २२ मई को १०-१० हजार के विड्राल और १० अगस्त को ३ हजार रुपए का विड्राल किया. ऐसे कुल रकम खेत मजदूर के खाते से निकाल लिये. यह बात समझ में आने के बाद उन्होंने पूछताछ की मगर किसी तरह का प्रतिसाद नहीं मिला. दोनों बदमाशों का बैंक व्यवस्थापक ढोले ने सहयोग दिया, ऐसा आरोप खेत मजदूर ने ज्ञापन के माध्यम से लगाया है और अकोला उप वनरक्षक कार्यालय से न्याय दिलाने और रकम वापस पाने की मांग की.

Related Articles

Back to top button