अकोला

पुराना हिंगणा में भेंडिये का आतंक

किसान समेत चार लोगों को काट खाया

अकोला/दि.22 – खेत में चने की फसल की सुरक्षा के लिए गए एक किसान पर भेडिया ने हमला किया. यह घटना शहर के समीप पुराना हिंगणा गांव में सोमवार 8 बजे घटी. काट खाने वाले इस भेडिये ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गए मानव वन्यजीव रक्षक समेत और दो लोगों को भी काट लिया है, जिससे परिसर में दहशत फैली हुई है.
पुराना हिंगणा निवासी किसान नाजुकराव घोरड सोमवार की सुबह अपनी खेत में गए थे. इस दौरान भेडिये ने उनपर हमलाकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही वन्यजीव रक्षक बाल कालने अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर गए. इस समय मोरना नदी के किनारे शांत बैठे भेडिये को पकडने का प्रयास किया. भेडिये ने उनपर हमला कर काट खाया. इसके बाद वनपरिक्षेत्र अधिकारी ओवे के मार्गदर्शन में वनपाल गजानन इंगले, वनरक्षक एस.एस.तायडे, एन.एम.मोरे, वनकर्मचारी गजानन म्हातारमारे, अनिल चौधरी, चालक यशपाल इंगोले ने घटनास्थल पहुंचकर भेडिये को पकडकर बंद किया. मेडिकल जांच करने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड दिया.

Related Articles

Back to top button