अकोला/दि.28 – चाइल्ड पोनोग्राफी पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी एक महिला ने लैंगिग चित्रीकरण इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किये जाने की बात सामने आयी है. यह अपराध होने के बाद राष्ट्रीयस्तर पर यंत्रणा के स्पष्ट करने के बाद इस मामले में अकोट पुलिस थाने में पहला मामला दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र साइबर मुंबई के अकोला पुलिस अधीक्षक को सीलबंद एचपीडीवीडी सहित एक पत्र प्राप्त हुआ है. इस पत्र में फेसबुक, इंस्ट्राग्राम मार्फत बाल अश्लीलता के संदर्भ में इंटरनेट पर भारत के यूजर्स ने वीडियो शेयर किया है. इसे लेकर टिप लाईन सबूत सहित जानकारी दी गई थी.
अकोला जिल के लोकेशन पर कुल 5 टिप लाईन पोनोग्राफी शेअर करने की बात आते ही पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के आदेश दिये. मोबाइल धारक आकोट तहसील के सावरा की एक महिला है. इस महिला ने लैंगिक चित्रीकरण को लेकर फाईल इस्ट्राग्राम इंटरनेट का उपयोग कर सेंट की. ऐसे में उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 292, सह कलम 67 (ब), अधिनियम 2000 के तहत अपराध दर्ज किया है.