अकोला

यवतमाल की युवती का अमरावती से अपहरण

अकोला (Akola) से बुआ की लडकी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

  • फेसबुक मित्र (Facebook friend) की सहायता से ले गए थे

अकोला मेहमानी के लिए रिश्तेदार के यहां गई यवतमाल की युवती के खिलाफ बुआ की लडकी ने षडयंत्र रचकर फेसबुक मित्र की सहायता से अमरावती से अपहरण कर अकोला ले गए. मगर युवती ने वक्त रहते सतर्कता बताते हुए मौसी को घटना की सूचना दी जिसके कारण बडा अनर्थ टला. पुलिस ने बुआ की लडकी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीडित युवती यवतमाल शहर के पाटीपुरा निवासी है. वह मेहमानी के लिए अमरावती में रहने वाली बुआ के घर गई थी. वहां से तीन तीन पहले बुआ की लडकी के यहां गई. वहां रहते समय बुआ की लडकी अश्विनी के मस्तिष्क में अलग ही विचार शुरु थे. फेस बुक मित्रों को उसने पंढरपुर तहसील के बालवणी से अकोला बुलाया और यह दोनों मोटरसाइकिल से अकोला गए. तय प्लान के अनुसार युवती को बस स्टैंड परिसर के एक लॉज में रखा. बुआ की लडकी तथा उसके मित्रों के बीच चल रही हलचल पर युवती को संदेह हुआ. इसके कारण पीडित युवती ने यवतमाल में रहने वाली मोैसी को इसकी जानकारी दी. मौसी ने तत्काल शनिवार को यवतमाल पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण का अपराध दर्ज कर तेजी से तहकीकात शुरु की और अमरावती निवासी बुआ की लडकी अश्विनी, फेसबुक मित्र प्रवीण गायकवाड (२६) व प्रकाश गुजरे(२८, दोनों बालवनी, तहसील पंढरपुर) इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. युवती ने समय रहते बताई सतर्कता के कारण उसके साथ होने वाला बडा अनर्थ टल गया.

Back to top button