अकोलामहाराष्ट्र

युवक की कुएं में डूबकर मौत

अकोला /दि.27– समिपस्थ शिवापुर खेत परिसर स्थित कुएं पर नहाने पहुंचे शुभम राजू गिते (30, उमरी) नामक युवक की कुएं के पानी में डूबकर मौत हो गई. यह घटना सोमवार की शाम घटित हुई थी. खदान पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

 

Back to top button