अकोला

लिफ्ट के गढ्ढे में गिरने से युवक की मौत

अकोला/दि.4- शहर के रामदासपेठ थाना क्षेत्र के माणिक टॉकीज के बाहर राम सेल्स कार्पोरेशन नामक प्रतिष्ठान में काम करनेवाले सतीश बालु निखाडे (35) नामक युवक का संतुलन बिगडने से लिफ्ट के गढ्ढे में गिरने के कारण मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार को अपरान्ह 4 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मोरगांव सादिजन निवासी सतीश निखाडे शहर के रामसेल्स कार्पोरेशन नामक प्रतिष्ठान के दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था तब उसका अचानक संतुलन बिगड गया और वह लिफ्ट के गढ्ढे में जा गिरा. दुकान संचालक ने उसे तत्काल सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दुधगांवकर, रामदासपेठ थाने के निरीक्षक मनोज बहुरे अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया. दुकान और गोदाम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button