अकोला
काटेपूर्णा नदी की बाढ में युवक बहा

मुर्तिजापूर प्रतिनिधि/दि.१८ – यहां से पास ही भटोरी गांव निवासी पुर्वेश सुभाष हेंडजकर नामक २४ वर्षीय युवक काटेपूर्णा नदी में आयी बाढ में बह गया. यह घटना १७ सितंबर को अपरान्ह १ बजे के आसपास घटित हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक पुर्वेश गतरोज अपरान्ह १२ बजे गांव के पास ही स्थित नदी किनारे अपने बैलों को चराई हेतु ले गया था और पैर फिसल जाने की वजह से वह नदी के पानी में जा गिरा और बाढ के पानी में बह गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांववासियों ने गाडगेबाबा आपातकालीन पथक की सहायता से दिनभर उसकी खोज की. किंतु नदी में तीन किलोमीटर तक खोज अभियान चलाने के बावजूद भी पुर्वेश का कही कोई पता नहीं चला.