अकोलामुख्य समाचार

दुस्साहस पड गया भारी

दुपहिया सहित बाढ में बहा युवक

* जैसे-तैसे तैरकर जान बचायी
अकोला/दि.14– इस समय जिले के अधिकांश हिस्सों में सततधार बारिश होने के चलते नदी-नालों में बाढ आयी हुई है और कई स्थानों पर बाढ का पानी सडकों व पुलों के उपर से बह रहा है. ऐसे समय बाढ के पानी से होकर पुल को पार करना जानलेवा व खतरनाक साबित हो सकता है. यह बात इससे पहले भी कई बार स्पष्ट हो चुकी है और दो दिन पूर्व ही अकोला जिले की अकोट तहसील में दादा व पोते की बाढ में बह जाने की घटना हुई, लेकिन इससे कोई सबक न लेते हुए एक युवक ने पुलिया के उपर से बाढ का पानी बहते रहते समय अपने दुपहिया वाहन को लेकर पुलिया पार करने का प्रयास किया और यह प्रयास उस पर भारी पड गया, क्योेंकि पुलिया के बीच पहुंचते ही वह युवक पानी के तेज बहाव की वजह से दुपहिया सहित नदी में बह गया. हालांकि सौभाग्य से इस युवक को तैरना आता था, तो उसने जैसे-तैसे तैरकर अपनी जान बचायी. लेकिन उसकी दुपहिया का कहीं कोई अता-पता नहीं चला. इस घटना का वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि उस युवक अब तक पहचान उजागर नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button