अलीजा खान की नीट परीक्षा में सफलता

अमरावती/दि.19- बडनेरा के केबल व्यवसायी आफताब खान की बेटी अलीजा खान आफताब नदीम खान ने 2025 में ली गई वैद्यकीय प्रवेश पूर्व परीक्षा में अथवा नीट परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. वह एमबीबीएस की शिक्षा लेने के लिए पात्र साबित हुई है.
अलीजा खान ने 522 अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 30 हजार 478 वां रैंक प्राप्त किया है. इड ब्ल्सूएस में उसका रैंक 3624 है. नांदेड के माटेगावकर सर के मार्गदर्शन में अलीजा खान ने नीट परीक्षा की तैयारी कर यह सफलता प्राप्त की. इस सफलता पर अलीजा खान की शहर में प्रशंसा हो रही है और उसका अनेकों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button