अकोला के सभी 10 पर्यटक सुरक्षित
5 लोग नेपाल से हो गये रवाना

* यवतमाल का भी एक जत्था अटका था हिंसा के बीच
अमरावती/ अकोला/ दि. 11- संभाग के अकोला तथा यवतमाल के पर्यटक हिंसाग्रस्त नेपाल में अटक गये थे. उनमें से अकोला के सभी 10 पर्यटक सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए अकोला आपदा प्रबंधन के साबले ने अमरावती मंडल को बताया कि आज सुबह महिलाओं सहित 5 टूरिस्ट वापसी यात्रा पर नेपाल से प्रस्थान कर चुके हैं. कल शुक्रवार को अकोला पहुंचने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि यवतमाल के भी कुछ पर्यटक जेन झेड की हिंसक घटनाओं के बीच पडोसी मुल्क में अटक गये थे. राज्य आपदा प्रबंधन को इसकी जानकारी दिए जाते ही सभी पर्यटकों के सही सलामत भारत लौटने की कोशिशें तेज हो गई है.
* अकोला के यह लोग थे
अकोला से गोविंद जाजू, कमल जाजू, सरला जाजू, विजयश्री जाजू और मंगला करवा पांच प्रवासी पर्यटन हेतु गये थे. गोविंद जाजू से जिला आपत्ति नियंत्रण कक्ष ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित है. ट्रैवल बस में 45 अन्य यात्री भी उनके साथ है. आज सबेरे वे लोग जनकपुर आ रहे हैं. कल सुबह जनकपुर से बिहार के बोध गया पहुंच जायेंगे.
निनाले और राउत भी थमेल में सुरक्षित
अकोला के अन्य यात्रियों में रामकृष्ण निनाले, अनिल प्रल्हाद राउत, सुधाकर वावगे, सुनील सिंह, विजय वीर भी काठमांडू के पास थमेल की होटल में सही सलामत होने की जानकारी उन्होेंने जिला आपत्ति नियंत्रण कक्ष को दी है. वे भी अति शीघ्र वापसी यात्रा शुरू करेंगे, ऐसी जानकारी दी गई.
उधर यवतमाल के भी कुछ पर्यटक नेपाल में अटके होेने की जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन कक्ष ने दी है. उन्होंने बताया कि लातूर, नांदेड, कोल्हापुर, पुणे, ठाणे, बीड, मुंबई के 100 से अधिक लोग नेपाल में अटक गये थे.





