अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे खोले
सप्ताह भर से कैचमेंट एरिया में भरपूर बारिश

मोर्शी/ दि. 13- जिले की लाइफ लाइन कहे जाते अप्पर वर्धा बांध के नल दमयंती सागर से एक बार फिर सभी 13 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि गेट 40 से.मी. खोले गये हैं और प्रति सेकंड 844 घन मीटर पानी छोडा जा रहा है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश की जाम नदी और सालबर्डी होकर बहनेवाली माडू नदी उफनते स्वरूप में बह रही है.
बांध का जल संग्रह 96 प्रतिशत पार
अधिकारियों ने बताया कि बांध का जलसंग्रह तेजी से बढ रहा है. कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण जलाशय प्रचलन सूची के अनुसार पानी की निकासी का निर्णय किया गया. जल संग्रह 97 प्रतिशत का आंकडा पार कर गया है. 342. 37 मीटर पानी हो जाने से सभी 13 दरवाजे खोलकर पानी छोडा जा रहा है. तटीय भागों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है. शनिवार और रविवार होने से दो दिन यहां पर्यटक उमडने की भी खबर है. बांध के पानी के छींटे अपने शरीर पर लेने में लोगों को रोमांच नजर आता है.





