अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे खुले

जारी मौसम में पहली बार सभी दरवाजे खोलने की नौबत

* सभी 13 दरवाजों को 55 सेंमी. खोला गया
* नदी में छोडा जा रहा प्रति सेकंड 1151.51 घनमीटर पानी
* 95.95 फीसद हो चुका है बांध में जलसंग्रहण
अमरावती/दि.2 – जिले के एकमात्र सबसे बडे बांध अप्पर वर्धा प्रकल्प के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश तथा बांध से आकर मिलनेवाली नदियों में बाढ की स्थिति के चलते इस बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढता जा रहा है. इस बात के मद्देनजर बांध प्रशासन द्वारा विगत कुछ दिनों से बांध के 13 में से कुछ दरवाजों को खोलकर बांध से वर्धा नदी में पानी छोडने की शुरुआत की गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी बांध में जलसंग्रह के लगातार बढते रहने वाली स्थिति को ध्यान में रखते हुए आज 2 सितंबर को सुबह 11 बजे अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजों को खोलकर वर्धा नदी में जल विसर्ग करना शुरु किया गया. इसके तहत इस बांध के सभी 13 दरवाजों को 55 सेंमी तक खोलकर बांध से प्रति सेकंड 1151.51 घनमीटर पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, जारी बारिश के मौसम दौरान यह पहला मौका है, जब अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजों को खोलने की नौबत आन पडी है. वहीं अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजों को खोलकर जल निकासी शुरु किए जाने की जानकारी पता चलते ही इस विलोभनीय दृष्य को देखने हेतु पर्यटकों की भीडभाड अप्पर वर्धा बांध पर पहुंचनी शुरु हो गई है.
बता दें कि, अप्पर वर्धा बांध की जलसंग्रहण क्षमता 655.42 दलघमी है और इस समय अप्पर वर्धा बांध में 541.20 दलघमी यानि 95.95 फीसद जलसंग्रहण हो चुका है. इस बांध में अधिकतम 342.50 मीटर तक जलसंग्रहण किया जा सकता है और इस समय अप्पर वर्धा बांध में जलस्तर 342.25 मीटर तक जा पहुंचा है. साथ ही इस समय बांध में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है. जिसके तहत विगत 24 घंटों के दौरान अप्पर वर्धा बांध में 12.40 दलघमी पानी पहुंचा है. साथ ही सुबह के वक्त तीन घंटों के दौरान 985.77 घनमीटर पानी की आवक हुई है. ऐसे में बांध में पानी की लगातार हो रही आवक और लगातार बढते जलसंग्रहण व जलस्तर को देखते हुए बांध प्रशासन द्वारा अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजों को 55 सेंमी खोलने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते इस बांध से प्रति सेकंड 1151.51 घनमीटर पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है.

बगाजी सागर बांध के भी 21 दरवाजे खोले गए
* नदी में प्रति सेकंड छोडा जा रहा 556.374 घनमीटर पानी
* बांध में 70.42 फीसद यानि 152.73 दलघमी जलसंग्रह
अप्पर वर्धा बांध से वर्धा नदी में किए जा रहे जल विसर्ग के चलते इस समय वर्धा नदी अपने पूरे उफान पर बह रही है. जिसके चलते वर्धा नदी पर अमरावती व वर्धा जिले की सीमा पर धनोडी गांव के निकट बनाए गए निम्न वर्धा प्रकल्प यानि बगाजी सागर बांध में भी जमकर पानी की आवक हो रही है और बगाजी सागर बांध में जलसंग्रहण व जलस्तर तेजी के साथ बढ रहा है. जिसके चलते बांध में जलसंग्रहण की स्थिति को नियंत्रित रखने हेतु इस बांध के 31 में से 21 दरवाजों को 30 सेंमी तक खोलते हुए वर्धा नदी में प्रति सेकंड 556.374 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. इस संदर्भ में लोअर वर्धा प्रकल्प प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लोअर वर्धा प्रकल्प की कुल जलसंग्रहण क्षमता 253.34 दलघमी है. जिसकी तुलना में इस वक्त लोअर वर्धा प्रकल्प में 152.73 दलघमी यानि 70.42 फीसद जलसंग्रहण हो चुका है. साथ ही अधिकतम 283.80 मीटर की तुलना में इस बांध में 282.72 मीटर तक जलस्तर जा पहुंचा है. ऐसे में पानी की लगातार हो रही आवक तथा बांध में लगातार बढते जलस्तर व जलसंग्रहण की स्थिति को देखते हुए इस बांध के 31 में से 21 दरवाजों को 30 सेंमी तक खोलकर बांध से वर्धा नदी में प्रति सेकंड 556.374 घमी पानी छोडा जा रहा है.

Back to top button